जोधपुर।
सदर बाजार थानान्तर्गत नई सड़क पर हनुमान भाखरी क्षेत्र में आपसी अनबन के चलते अलग रहने वाली पत्नी को एक युवक ने कानूनी नोटिस भेजकर तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने पुलिस में शिकायत की और फिर कोर्ट की शरण लेकर पति व अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। (three Talaq)
पुलिस के अनुसार हनुमान भाखरी में नागौरी तेलियों का मदरसा के पास निवासी सानिया बानो पत्नी मोहम्मद इकराम गौरी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर मसूरिया में नट बस्ती गली-8 निवासी पति मोहम्मद इकरान गौरी, अब्दुल हकीम गौरी, मोहम्मद वसीम मोदी के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कराया। आरोप है कि 25 मई 2021 को सानिया बानो का निकाह मोहम्मद इकराम गौरी से हुआ था। इसके बाद उसे तंग व परेशान किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट भी की गई थी। दहेज लेकर आने का दबाव डाला जाने लगा। उसे घर से निकाल दिया गया था। इस बीच, गत 6 जून को पति ने उसे कानूनी नोटिस भेजा। जिसमें तीन बार तलाक-तलाक लिखा था। 19 जुलाई को उसने नोटिस का जवाब दिया था। उसे दूसरा नोटिस नहीं मिला था, लेकिन पति ने 16 अगस्त को उसे तीसरा नोटिस भेज दिया था। पति ने तीन बार तलाक-तलाक लिखकर उसे तलाक दिया था। जबकि यह कानूनन गलत है।
Source: Jodhpur