जयपुर। Weather Update : राजस्थान में मौसम बदलना शुरू हो गया है। रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही। जिसके बाद मौसम विभाग ने भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में 15 अक्टूबर के बाद बरसात के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा 15 अक्टूबर के बाद बीकानेर, हनुमानगढ़, अजमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर में बारिश की संभावना है। इनके अलावा भी कई जिलों में 16 और 17 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसात हो सकती है।
यह भी पढ़ें : IMD Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, बड़ा अलर्ट जारी
15 से 18 तक जमकर बरसेंगे मेघ
15 से 18 अक्टूबर तक बारिश होने के बाद सर्दियां बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 16-17 अक्टूबर को विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक रहने तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
Source: Jodhpur