Posted on

जोधपुर।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। राज्य के गृह विभाग ने पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जिले के प्रस्ताव पर मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक युवक को पिट एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया था। सलाहकार मंडल की रिपोर्ट के आधार गृह विभाग ने बुधवार को उसे एक साल के लिए जेल में निरूद्ध करने के आदेश जारी किए। (Drugs smuggling)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि डांगियावास निवासी पूराराम 29 पुत्र भींयाराम जाट को गृह विभाग ने एक साल के लिए निरूद्ध करने के संबंध में आदेश जारी किया है। उसके खिलाफ पांच एफआइआर दर्ज है। इनमें तीन मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं। वर्तमान में वह पुलिस नाकाबंदी तोड़ने व पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर भागने के मामले में अजमेर जेल में बंद है।
उसके लगातार मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त रहने के चलते डांगियावास थाना पुलिस ने पिट एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध करने के संबंध में प्रस्ताव बनाया था। डीसीपी (पूर्व) डॉ दुहन ने प्रस्ताव को राज्य के गृह विभाग भिजवाया था। गत अगस्त में उसे निरूद्ध कर दिया गया था। अबसलाहकार मण्डल की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को उसे एक साल के लिए निरूद्ध करवाने का आदेश जारी किया गया।
एनडीपीएस एक्ट में जमानत पर छूटकर फिर तस्करी में लिप्त
आरोपी पूराराम 28 मई 2011 को पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में 257 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार हुआ था। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था, जहां से वह जमानत पर छूटा था। इसके बाद भी वह तस्करी में लिप्त रहा। 15 जून 2022 को वह डांगियावास थाना क्षेत्र में 120 ग्राम एमडी ड्रग्स और 14 मार्च 2023 को 11 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था।
नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस जीप को टक्कर मारी
गत 10 अगस्त को डांगियावास थाना पुलिस ने नाकाबंदी की थी। तब पूराराम ने नाकाबंदी तोड़ दी थी और पुलिस जीप को टक्कर मारकर भाग गया था। तलाश के बाद पुलिस ने उसे पकड़कर 12 अगस्त को अजमेर जेल में दाखिल करवाया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *