Posted on

rajasthan election 2023: भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में केवल एक सीट ही बाड़मेर-जैसलमेर की अब तक सामने आई है। लेकिन कांग्रेस ने अभी एक भी सीट का खुलासा नहीं किया है। 7 सीटों पर अब दिल की धड़कनें तेज हो रही है कि चेहरा कौन होगा? नेताओं ने दिल्ली में पड़ाव डाल दिया है तो कई दिल्ली से लौटकर फील्ड में ही है।

कहीं पेच फंसा हुआ तो कहीं किस की किस्मत चमकेगी का फैसला होना है बाकी

बाड़मेर- हॉट सीट

कांग्रेस से मौजूदा विधायक मेवाराम जैन अभी फील्ड में ही है। भाजपा से यहां पेच फंसा हुआ है। तीन बार लगातार हार बाद अब भाजपा यहां किस चेहरे को उतारती है इसको लेकर धड़कनें तेज है।

शिव- हॉट सीट

कांग्रेस के मौजूदा विधायक अमीनखां है तो अपने क्षेत्र में ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहखां के टिकट की दावेदारी ने उनको व समर्थकों को इस ऊहापोह में डाल दिया है कि अब फैसला किस ओर जाएगा। भाजपा से तो यहां कई नाम है, लिहाजा तीन-चार चर्चित नामों में किसकी किस्मत चमकेगी यह बड़ा सवाल है। बुधवार को एक फेक सूची आई जिसमें शिव से एक प्रत्याशी का नाम सामने आते ही चर्चा शुरू हो गई। ऐसे शगूफे दिन में चार बार छोड़े जा रहे हैं। कभी किसी के नाम से तो कभी किसी के।

सिवाना- हॉट सीट

कांग्रेस जो भी नाम यहां घोषित करेगी एक बार तो हंगामा तय है। इतने उम्मीदवार है कि यहां बगावत की परंपरा फिर से हो सकती है। भाजपा में मौजूदा विधायक की दावेदारी के अलावा उम्मीद लगाए बैठे हैं।

चौहटन- हॉट सीट

कांग्रेस यहां बदलाव करती है तो चौंकाने वाला नाम आ सकता है। भाजपा के लिए भी यहां से कौनसा नाम फाइनल होगा, अभी तक संघर्ष की स्थिति है।

बायतु

भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता एक नाम को लेकर आश्वस्त है और यहां तीसरा मोर्चे का नाम भी आना शेष है।

गुड़ामालानी

यहां कार्यकर्ता लगभग आश्वस्त है कि दो नाम है। दोनों ही दलों में ये नाम आ सकते हैं। इसलिए वे ज्यादा नामों को लेकर ऊहापोह में नहीं है।

पचपदरा

टिकट को लेकर यहां ज्यादा घमासान कांग्रेस में नहीं है। पैनल में भी ज्यादा नाम नहीं गए है। भाजपा से यहां के लिए जरूर दिल्ली में डेरा डालने वाले ज्यादा हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने तीन-तीन नामों के पैनल किए तैयार, डोटसरा ने पहली लिस्ट को लेकर कही ये बात

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *