बाड़मेर। बाड़मेर-जैसलमेर की राजनीति में तीन जगह पर कांग्रेस के लिए अलग-अलग स्थितियां सामने आ रही हैं। चर्चित सीट गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी ने चुनाव नहीं लड़ने की जिद जारी रखी और करीब तीन घंटे तक मान मनौव्वल का दौर चला।
गुड़ामालानी में आयोजित एक बैठक में बड़ी संख्या में गुड़ामालानी, सिणधरी और धोरीमन्ना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। यहां पर हेमाराम चौधरी के सामने चुनाव लडऩे का प्रस्ताव रखा, लेकिन हेमाराम ने कहा कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेगे। उन्होंने युवाओं को अवसर देने और आज की राजनीति में फिट नहीं बैठने सहित कई कारण बताए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव तो लड़िए। इस दौरान कार्यकर्ता भावुक हुए, उनके पांवों में साफा (पगे पोतिया) रखा और खाना नहीं खाने की बात कही। हेमाराम भावुक हुए, सामने साफा उतारकर रख दिया, कहा कि बात नहीं मानोगे तो मैं भी अन्न जल त्याग दूंगा..।
शिव: युवा संवाद में किया ऐलान
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेहखां यहां से दावेदार हैं। उन्होंने शिव में ही सोमवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां कई वक्ताओं ने कहा कि वे यहां से टिकट मांग रहे हैं। टिकट मिलेगा और वे जीतेंगे। ज्ञात रहे कि यहां से मौजूदा विधायक अमीनखां ने लगातार दसवीं बार दावेदारी की है। वे फतेहखां के दावेदारी करने पर कई आरोप लगा चुके हैं। टिकट मिलने से पहले शिव में फतेहखां ने सम्मेलन करके ताल ठोकने का कार्य किया है।
यह भी पढ़े : ये है राजस्थान की एकमात्र सिंधी बाहुल्य सीट, लगातार रहा दबदबा
जैसलमेर: मानवेन्द्र अब रूपाराम के सामने
जैसलमेर में मौजूदा विधायक रूपाराम मेघवाल है। यहां राज्य सैनिक परिषद के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली दौरे के बाद एक बैठक की, जिसमें टिकट मिलना तय बताया गया। यहां मौजूदा विधायक के खिलाफ भी आरोप लगे। अब मानवेन्द्र जैसलमेर विधानसभा में पोकरण के विधायक व मंत्री शाले मोहम्मद के गठजोड़ के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।
Source: Barmer News