बाड़मेर। Rajasthan Assembly Election 2023 : बाड़मेर के कांग्रेस विधायक का एक फोटो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल किया गया है। इस फोटो में अश्लीलता का जिक्र करते हुए सवाल उठाए गए है। विधायक का चेहरा दिखाते हुए किए गए इस वायरल फोटो को विधायक ने फेक बताते हुए कहा है कि लंबे समय से यह प्रकरण है। पहले ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया हुआ है।
राज्य विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आने से ठीक पहले ही बाड़मेर में सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक फोटो वायरल हुआ है। इस फोटो में विधायक का चेहरा बताते हुए बाकि सीन को ब्लर किया हुआ है। इसमें टिप्पणी भी की गई हैै। इस फोटो पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं चल रही है।
यह भी दावा
सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि फोटो दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचा दी गई है और इसकी एक सीडी भी कांगे्रस संगठन के बड़े नेताओं को दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें : केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं, प्रदेश की जांच एजेंसियों पर सीएम क्यों चुप- राठौड़
सालभर से चर्चा
सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीन-चार लोगों की ओर से लगातार पोस्ट की जा रही थी। जिसमें इंगित किया जा रहा था कि उनके पास किसी तरह की सीडी है, जिसमें राज छिपे हुए है। करीब छह माह पूर्व एक पत्रकार पर हमला हुआ। इसमें आरोप लगाया गया था कि हमला विधायक के इशारे पर हुआ है और इसकी वजह सीडी है।
फेक फोटो: फेक फोटो है। किसी प्रकार की सीडी नहीं है। इसमें पहले ही ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करवाया हुुआ है। -मेवाराम जैन, विधायक बाड़मेर
Source: Barmer News