Weather Update: प्रदेश में अभी गर्मी के तीखे तेवरों से अगले दो दिन में आंशिक राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। विक्षोभ के असर से बीकानेर संभाग और सीमावर्ती जिलों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों में रात में पारे में गिरावट होने और सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
27 और 28 अक्टूबर को होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 27-28 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast : मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, यहां होगी बारिश
यह रहा शहरों में रात का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
कोटा – 19.3
चित्तौडगढ़ – 19.3
डबोक – 15.9
जोधपुर – 19.7
चूरू – 18.2
यह भी पढ़ें : Diwali Gift 2023 : डीए को लेकर देरी से कर्मचारियों में बढ़ी बैचेनी, निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद जारी होंगे आदेश
गंगानगर – 19.7
फतेहपुर – 16
माउंट आबू – 11
अजमेर – 18.3
भीलवाड़ा – 14.6
वनस्थली – 17
अलवर – 17.8
जयपुर – 19.8
पिलानी – 18.2
सीकर – 13.5
Source: Jodhpur