Barmer Accident: जामनगर एक्सप्रेस हाइवे मुठली टोल प्लाजा के पास सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक ट्रक व पिकअप की टक्कर जबरदस्त टक्कर में पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस नए जिले को मिली अंडरब्रिज की सौगात
सब्जी लेकर आ रही थी पिकअप
जसोल थानाधिकारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि पिकअप गाड़ी जोधपुर से सब्जी लेकर बालोतरा की तरफ आ रही थी और पिकअप की स्पीड तेज होने की वजह से वह रोड के किनारे खडे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप आगे से पूरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जसोल थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और पिकअप में फंसे शव बाहर निकाले और एंबुलेंस संचालक कृष्णा व ओमप्रकाश माली ने शव बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाए।
यह भी पढ़ें: वैध-अवैध खनन, ओवरलोड वाहन और जनता परेशान
मृतक जालोर जिले के
मृतकों की पहचान वागोड़ा जालोर निवासी महेंद्र पुत्र भटराज पुरोहित (37 ) व वागोड़ा जालोर निवासी प्रभु (42) पुत्र मालजी पुरोहित के रूप में हुई है।
Source: Barmer News