Posted on

  • बाजारों में करवा व पूजन सामग्री की खरीददारी
  • बाड़मेर में रात्रि 7.56 बजे होगा चंद्रोदय

व्रत पर्व करवा चौथ बुधवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखेंगी और रात्रि में चंद्रदेव के दर्शन के बाद पति के हाथों व्रत का पारणा करेंगी। इस साल करवा चौथ के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी शुभ संयोग है। साथ ही शिवयोग भी विद्यमान रहेगा। इसके कारण करवा चौथ की पूजन विशेष फलदायी होगी। बाड़मेर में चंद्रोदय बुधवार रात्रि 7.56 बजे होगा।

करवा चौथ के चलते शहर के बाजारों में भी खरीदारी को लेकर रौनक है। शहर में जगह-जगह दुकानों और ठेलों पर भी करवे सहित पूजन सामग्री की महिलाओं ने पूरे दिन जमकर खरीददारी की। बाजारों के साथ साथ चौक चौराहों पर भी पूजन सामग्री की बिक्री भी खूब है।

धातु के बने करवे भी बाजार में

बाजार में परम्परागत मिट्टी के करवों की बिक्री रही। वहीं धातु से बने करवे भी काफी पंसद आए। मिट्टी से बने सामान्य करवे 70 रुपए प्रति नग] रंगों और कलाकृतियों से बने करवे 120 रुपए प्रतिनग तक बिक्री रही। इसी तरह बाजारों में स्टील, तांबा, पीतल के करवों की भी डिमांड है।

पूजा की थाली ऐसे करें तैयार

पूजा की थाली में पुष्प, नवैद्य, अक्षत, घृत, रोली, कुमकुम, मौळी, शुद्ध जल व रूई होनी चाहिए। चंद्र देव के दर्शन के बाद अर्घ्य देकर पूजा करें। चंद्रमा की पूजा करके आरती उतारकर भोग लगाएं। इसके बाद छलनी से पति के दर्शन कर व्रत का पारणा करने की परम्परा है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *