Posted on

राजस्थान विधानसभा के चुनावी रण में कांग्रेस ने इस बार बिलाड़ा से नए चेहरे पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने वर्तमान विधायक और देहात कांग्रेस के अध्यक्ष हीराराम मेघवाल का टिकट काटते हुए बिलाड़ा के मोहनलाल कटारिया को टिकट दिया है। यहां से भाजपा के अर्जुन लाल गर्ग से मुकाबला होगा। दरअसल, वर्तमान विधायक हीराराम मेघवाल को कांग्रेस ने लगातार तीन बार इसी सीट पर टिकट (Congress Candidate List) दिया था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: 10 में से सिर्फ बिलाड़ा की तस्वीर साफ, भाजपा की 8 सीटें बाकी

वर्ष 2013 में भाजपा के अर्जुन लाल गर्ग के सामने कांग्रेस के हीराराम मेघवाल ने चुनाव लड़ा और हीराराम मेघवाल चुनाव हार गए थे। उसके पश्चात वर्ष 2018 में त्रिकोणीय संघर्ष में हीराराम मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की और अर्जुन लाल गर्ग दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस ने इस बार मेघवाल का टिकट काटकर 58 वर्षीय कटारिया को मौका दिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मांग थी कि स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाए।

यह भी पढ़ें- मानवेंद्र सिंह इस सीट से कर चुके थे चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी, पार्टी ने दूसरी जगह से दे दिया टिकट

कटारिया बोले- सुविधाएं दिलाना मेरी प्राथमिकता
कटारिया ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि बिलाड़ा विधानसभा के लोगों को मीठा पानी मिले, सीवरेज लाइन सुधरे व बिलाड़ा विधानसभा में चिकित्सालय में सभी चिकित्सकों के पद भरें। उन्होंने कहा, मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और मैं सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका कार्य करूंगा व जनता के बीच रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिलाड़ा में महिला महाविद्यालय भी बनना चाहिए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *