Posted on

Indian Railways: रेलवे ने अपने यात्रियों को कम किराए में एसी कोच के सफर की तैयारी के लिए कदम उठाया है। रेलवे पहले से चल रही ट्रेनों में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच जोड़ने जा रही है। इसके तहत जोधपुर से वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में डिब्बों की संरचना में परिवर्तन कर वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का एक कोच जोड़ा जाएगा, जो रविवार से प्रभावी होगा। रविवार को जोधपुर-वाराणसी में एक वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जुड़कर जाएगा। इस ट्रेन में पहली बार थर्ड एसी इकोनोमी का कोच लगाया जाएगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार एक जनरल सीङ्क्षटग कोच के बदले वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जोड़ा जाएगा।

गाड़ी संख्या 14864/14853-14854/14863-14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जोधपुर से 5 नवम्बर रविवार से व वाराणसी सिटी से 6 नवम्बर सोमवार से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
यह भी पढ़ें : Rashi Parivartan: 139 दिन बाद कल से सीधी चाल चलेंगे शनिदेव, नवंबर माह में चमकेगा इन 5 राशियों का भाग्य

83 सीटें अधिक, नॉर्मल थर्ड व इकोनॉमी
थर्ड एसी में 95 रुपए का अंतर
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इकोनॉमी क्लास के एसी कोच का किराया वर्तमान थ्री टियर एसी कोच के किराए की तुलना में कम होगा तथा बर्थ भी ज्यादा होगी। उदाहरण के तौर पर जोधपुर से वाराणसी के तक वर्तमान में थर्ड एसी का किराया 1425 रुपए है जबकि इकोनॉमी थ्री एसी में यह 1330 रुपए लगेंगे। इस तरह यात्री को 95 रुपए का लाभ होगा। इस कोच के जुड़ने से यात्रियों को ट्रेन में एसी की 83 सीटें अधिक मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : जयपुर में रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ पहुंची पांच करोड़ की कार, सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़

नॉर्मल थर्ड व इकोनॉमी थर्ड एसी का किराया (जोधपुर से)
स्टेशन नॉर्मल इकोनॉमी
थर्ड एसी एसी
जयपुर 575 530
आगरा 885 810
इटावा 1000 920
कानपुर 1135 1050
लखनऊ 1195 1110
वाराणसी 1425 1330
( किराया रुपए में)

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *