Posted on

Rajasthan BJP candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। शेरगढ़ से भाजपा ने पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ को प्रत्याशी घोषित किया। बाबू सिंह राठौड़ (Babusingh Rathore) पांचवीं बार शेरगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। टिकट मिलने के बाद बाबू सिंह राठौड़ ने नागाणा और जसोल धाम पहुंच देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 : BJP की पांचवी लिस्ट जारी, देखें उम्मीदवारों के नाम

आपको बता दें कि 15 नवंबर 1972 को जन्मे राठौड़ ने एमए पास है। वे साल 1991 में जेएनवीयू में छात्र संघ में सचिव, 1992 में उपाध्यक्ष, 1995 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे। साल 2000 में भाजपा पार्टी से जिला परिषद सदस्य जीते थे। इसके बाद 2003, 2008 और 2013 में लगातार शेरगढ़ से विधायक रहे। पिछले चुनाव में कांग्रेस की मीना कंवर राठौड़ ने 24000 से ज्यादा वोटों से राठौड़ को हराया था। इस चुनाव में भी राठौड़ का कांग्रेस प्रत्याशी मीना कंवर के मुकाबला होगा। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में 28 जून 2023 को बालेसर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ द्वारा भाषण देते समय भाजपा के ही कार्यकर्ता और पूर्व विधायक मनोहर सिंह इंदा के पुत्र राणा प्रताप सिंह इंदा ने माइक छीना था। तब से पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan BJP 5th list: 200 में से 197 सीटों पर भाजपा ने उतारे उम्मीदवार, इन 3 सीट पर फंसा है पेंच

वहीं भाजपा ने अपनी पांचवीं लिस्ट में हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाडा, आदर्श नगर से रवि नय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबूसिंह राठौड़, मालवी से केजी पालीवाल, पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर प्रहलाद गुंजल और बारां अटरू राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *