जोधपुर. साइबर ठगों ने शहर में एक रिटायर्ड व्यक्ति के मोबाइल पर बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कराने का लिंक भेजकर बैंक खाते से 3.51 लाख रुपए उड़ा लिए।
प्रतापनगर पुलिस थाने में कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार योजना निवासी सेवानिवृत बैंक अधिकारी धन्नाराम मेघवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई है। धन्नाराम के अनुसार चार नवंबर की शाम के समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर ऑनलाइन बिजली का बिल भरने का लिंक एप भेजा। इस लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से कुछ समय बाद 3 लाख 51 हजार रुपए ऑनलाइन डेबिट हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अनजाने व्यक्ति से भेजे गए लिंक को नहीं खोलना होता है उसमें करेप्टेड जानकारी रहती है जिससे मोबाइल हैक होने के साथ उस मोबाइल से अटैच बैंक खाते की जानकारी लिंक भेजने वाले को मिल जाती है और वह ट्रांजेक्शन कर लेता है।
Source: Jodhpur