Posted on

जोधपुर। उत्साह और खुशी से मनाया जाने वाले दिवाली के त्योहार का हर किसी को पूरे वर्ष इंतजार रहता है। दिवाली का त्योहार नजदीक आने से मार्केट में अलग-अलग तरह के कई सजावटी सामान दिखाई देने लगे हैं। वहीं दिवाली के मौके को खास बनाने के लिए बाजार में विभिन्न तरह के गिफ्ट्स आइटम मौजूद है। ऐसे में एक ओर फ्रूट्स हेल्दी गिफ्ट का रूप ले रहे हैं, वहीं यूथ को ड्रेस और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पसंद आ रहे हैं।

हेल्दी गिफ्ट बन रहे फ्रूट्स
दिवाली के त्योहार पर गिफ्ट का विकल्प ले रहे हेल्दी फ्रूट्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इनमें एवोकाडो, रामफल, सन मेलन, रसभरी, ब्लूबेरी, इमली, डेटस, ड्रेगन फ्रूट् जैसे कई आकर्षक और हेल्दी फ्रूट्स का किट दीपावली पर गिफ्ट कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि इन्हें बच्चों के साथ बुजुर्ग भी आसानी से खा सकते है और यह किसी के लिए नुकसानदेह भी नहीं होंगे।

एथनिक ड्रेस और ज्वैलरी फेवरेट
लडकियों या महिलाओं को देने के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है। आप एथनिक या वेस्टर्न ड्रेस के साथ नेकलेस, बैंगल्स, रिंग, ब्रासलेट, ईयररिंग और एंकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। महिलाओं को मेकअप बॉक्स, फेशियल किट जैसे गिफ्ट देने से वे किसी फंक्शन या फेस्टिवल में तैयार होने के लिए काम ले सकती है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बडे काम के
दिवाली के मौके पर अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या करीबी को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स देने का सोच रहे हैं तो बाजार में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें स्मार्ट वॉच, इयरबड्स, फिटनेस बैंड, पोर्टेबल गेम बॉक्स और म्यूजिक प्लेयर दे सकते हैं। जो लोगों की डेली रूटीन लाइफ में काम आ सकते हैं। साथ ही ऐसे गैजेट्स गिफ्ट के रूप में पाकर वे खुश भी होंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *