Rahul Gandhi Rally in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर (बुधवार) को जिस खेत में खड़े थे, अब 19 नवंबर को उसी खेत में राहुल गांधी खड़े होंगे। बायतु विधानसभा क्षेत्र में यह पहली बार हो रहा हैै कि देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बड़े नेताओं की सभा एक स्थान पर हो रही है।
राहुल की सभा की तैयारियां प्रारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को बायतु की दर्जियों की ढाणी में भाजपा की सभा की और यहां से संबोधित किया। मोदी की सभा के तुरंत बाद ही यहां लगे पांडाल को कांग्रेस ने ले लिया है और यहां पर राहुल गांधी की सभा की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। प्रधानमंत्री की इस सभा से रेगिस्तान के दस जिलों को भाजपा ने टारगेट किया था, अब कांग्रेस भी यहीं से इस पूरे इलाके के लिए बड़ी सभा करेगी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन, कब होगा करणपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव?
ज्यादा बड़ी सभा का इरादा
प्रधानमंत्री की सभा को चैलेंज के रूप में लेकर अब यहां पर ज्यादा लोग जुटाने औैर इस सभा को बड़ी करने का इरादा जताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : केवल दो घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली से जयपुर, सफर भी 30 प्रतिशत सस्ता होगा
शिव और सिवाना में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ
18 नवंबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिव और सिवाना में होंगे। इधर, जैसलमेर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मुफ्त बिजली को लेकर क्या बोलीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां ग्रामीणों ने कांग्रेस उम्मीदवार को सुनाई खरी खोटी, माहौल गरमाया तो मंच छोड़कर भागे
यह भी पढ़ें : चाचा-भतीजी आमने-सामने, कांग्रेस के बागी ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़िए पूरी खबर
Source: Barmer News