जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी पश्चिम ने गायत्री नगर व विवेकानंद नगर में अलग-अलग जगह दबिश देकर एक करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की। एक युवती व महिला के साथ तीन सप्लायर गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे मोबाइल, दो दुपहिया वाहन व 1.30 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। मुख्य सप्लायर नाकाबंदी के बावजूद फरार हो गया।(MD Drugs worht of 1 Crore siezed)
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि पाल रोड पर गायत्री नगर में नवरंग बिश्नोई नामक महिला के एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने की सूचना मिली। आरपीएस शिवम जोशी व डीएसटी प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने महिला के मकान में गुरुवार देर रात दबिश दी, जहां कुछ युवक ड्रग्स की सप्लाई देने आए हुए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर नवरंग बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, मनोहरलाल बिश्नोई व अशोक बिश्नोई को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर महिला से 95 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई।
चारों को पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां पूछताछ करने पर महिला नवरंग ने विवेकानंद नगर निवासी सीमा के भी एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने की जानकारी दी। चौहाबो थानाधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व में पुलिस व डीएसटी ने शुक्रवार सुबह विवेकानंद नगर में सीमा के मकान में दबिश दी, जहां से 850 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट के अलग-अलग मामले दर्ज कर सांचौर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत वाड़ा भाड़वी गांव निवासी सीमा (24) पुत्री हनुमानाराम बिश्नोई, मूलत: सांचौर में दांता गांव गायत्री नगर निवासी नवरंग (25) पत्नी प्रकाश बिश्नोई, सांचौर में पुर गांव के गोलिया कालुपूरा निवासी मनोहरलाल (26) पुत्र जयकिशन बिश्नोई, सांचौर में सांकड़ निवासी अशोक (23) पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई और बालेसर थानान्तर्गत दुगड़ गांव में विष्णु नगर निवासी अशोक (23) पुत्र बगड़ूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। तीनों युवकों से 1.30 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। जो संभवत: एमडी ड्रग्स की सप्लाई से प्राप्त हैं। जब्त एमडी की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
कार्रवाई में हेड कांस्टेबल प्रेम व कांस्टेबल सुरेश की विशेष भूमिका रही। वहीं, एसआइ शैतान चौधरी, एएसआइ रामप्रसाद, कांस्टेबल रामप्रसाद, भविष्य कुमार, गुमानराम, जोगराजसिंह, सीता, सुरेन्द्र व बाबूराम शामिल थे।कांस्टेबल सुनील, बलवीर, फरसाराम, दिनेश आदि भी शामिल रहे।
मोबाइल के फोन-पे में लाखों का हिसाब मिला
एडीसीपी चंचल मिश्रा पुलिस ने सीमा से मोबाइल, एक बाइक व एक मोपेड जब्त की। मोबाइल की जांच करने पर फोन-पे में लाखों रुपए प्राप्त होने की पुष्टि हुई है। पुलिस का मानना है कि यह राशि एमडी ड्रग्स बेचने से मिली है।
दोनों महिलाएं 6-7 माह से ड्रग्स बेचने में सक्रिय
पुलिस का कहना है कि ठाडिया गांव निवासी भजन बिश्नोई लम्बे समय से सीमा को एमडी ड्रग्स की सप्लाई करता है। उससे एमडी खरीदने के बाद वह अशोक उद्यान व आस-पास के क्षेत्र में बेचती थी। फोन-पेन के मार्फत भी रुपए लेती थी। पुलिस ने भजन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया। जबकि नवरंग अन्य तीनों आरोपी से एमडी ड्रग्स खरीदती है। कभी-कभार वह सीमा से भी एमडी लेती थी। नवरंग व आरोपी मनोहर घनिष्ठ मित्र भी हैं।
Source: Jodhpur