Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवम्बर को शाम 5 बजे 68.24 फीसद मतदान हुआ। कुल कितना मतदान हुआ है, इसकी जानकारी आज शाम तक आ जाएगी। पूरे राजस्थान में एक ऐसी विधानसभा सीट है, जिसके बारे देश छोड़िए विदेश में भी चर्चा हो रही है। इस विधानसभा सीट का नाम आपको हैरान करेगा। राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से शिव विधानसभा ऐसी सीट है, जहां पंचकोणीय मुकाबला बना हुआ है। प्रदेश में एक मात्र शिव ही ऐसी सीट है, जहां इस तरह का मुकाबला है। भाजपा के दो नेता बागी होकर कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस के एक बागी ने मुकाबला रोचक बना रखा है। इन बागियों ने कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की नींद उड़ा रखी है।
सोशल मीडिया से लेकर देश-विदेश तक इस सीट की चर्चा है। भाजपा से यहां स्वरूप सिंह खारा चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं भाजपा के बागी जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे रविन्द्र सिंह भाटी, जालम सिंह रावलोत चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने यहां सबसे बुजुर्ग अमीन खां को टिकट दिया है, जबकि बाडमेर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे फतेह खान बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं।
राजस्थान में सबसे अधिक मतदान जैसलमेर में तो पाली में सबसे कम
सीमावर्ती जिले जैसलमेर में सबसे अधिक मतदान हुआ, जिसको जेकर तरह-तरह की गणित लगाई प्रवासियों की बाहुल्यता वाले पाली जिले में मतदान सबसे कम रहा।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 Live Update : राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसद वोटिंग, मतदान केंद्रों के दरवाजे बंद
मतदान में टॉप-5 जिले
जैसलमेर – 82.32 फीसद
प्रतापगढ़ – 82.07 फीसद
बांसवाड़ा – 81.36 फीसद
हनुमानगढ़ – 81.30 फीसद
झालावाड़ – 80.24 फीसद
मतदान में बॉटम-5 जिले
पाली – 65.12 फीसद
सिरोही – 66.92 फीसद
करौली – 68.38 फीसद
जालोर – 69.56 फीसद
स.माधोपुर – 69.91 फीसद
आज जारी होगा मतदान का अंतिम आंकड़ा
मतदान दलों द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों से मिलान कर रविवार को मतदान के अंतिम आंकड़ों को तैयार किया जाएगा। यदि किसी जगह भी पुनर्मतदान की स्थिति नहीं बनी तो रविवार को ही मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे। गत चुनाव के समय मतदान का प्रतिशत करीब दो अंक बढ़ा था।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 : हॉट सीट अलवर की 6 सीटों पर सीधा, 4 पर त्रिकोणीय व एक पर बहुकोणीय मुकाबला
Source: Barmer News