बालोतरा. सिवाना में दो दिन पूर्व गोली मार युवक की हत्या करने के मामले में तीसरे दिन पुलिस की टीमें संदिग्धों व नामजद आरोपियों से पूछताछ करती रही, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। इधर, असाड़ा गांव की सरहद में पुलिस को एक कार लावारिस हालत में मिली।
इसके बाद बालोतरा पुलिस ने इसे सिवाना थाना पुलिस को सौंप दिया। संभवतया: आरोपियों ने वारदात के दौरान इसी वाहन को काम में लिया था। इसके बाद लावारिस स्थिति में छोड़ फरार हो गए।
गौरतलब रहे कि 31 दिसम्बर को सिवानाद के पेट्रोल पंप के पास कार के टायर का पंक्चर बना रहे दो जनों पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने फायरिंग कर हमला कर दिया था।
फायरिंग के दौरान गोली लगने से छोटूसिंह उर्फ कानसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी गुड़ानाल की मौत हो गई। वहीं मालमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद मृतक के पिता ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
Source: Barmer News