Indian Railways:
फुलेरा यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी। जोधपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। इस कारण गाड़ी संख्या 14813-14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 9 से 27 दिसंबर तथा भोपाल से 10 से 28 दिसंबर तक 19-19 फेरे निरस्त रहेगी।
यात्री जानकारी लेकर ही करें यात्रा
उन्होंने बताया कि ट्रेन जोधपुर, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुर, वनस्थली निवाई, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, अटरू, गुना, बीना, विदिशा के रास्ते भोपाल जाती है। यात्रियों को रेल सहायता नम्बर 139 अथवा अन्य स्रोतों से ट्रेन की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करनी होगी।
यह भी पढ़ें- गोगामेड़ी समर्थकों ने भीलवाड़ा में रोकी 20 मिनट तक ट्रेन, समझाईश के बाद किया रवाना
चक्रवात तूफान के कारण भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी कल रद्द
आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में आगामी चक्रवाती तूफान को देखते हुए सुरक्षा कारण से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे के प्रवक्ता अनुसार गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस ट्रेन 7 दिसम्बर गुरुवार को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुडी- भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसम्बर को रद्द की गई थी।
यह भी पढ़ें- VIDEO: जिंदगी की रफ्तार पर कोहरे का पहरा, ट्रेनें भी होनी लगी लेट
Source: Jodhpur