- ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़ चांदी व नकदी चोरी,चोर फरार
चौहटन कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार रात एक ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़ कर दुकान में रखी 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण व नकदी चुरा कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
चौहटन थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि दुकानदार सवाई सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि चौहटन बाजार में अजीत ज्वैलर्स नाम से उसकी दुकान है, जिसे वह बुधवार रात बंद करने के बाद घर चला गया था। गुरुवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी दुकान के ताले टूटे हुए मिले। अंदर देखने पर दुकान में से 5 किलो चांदी व 10 हजार की नकदी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे।
सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात चोरों की तलाश
व्यापारी की रिपोर्ट पर चौहटन पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
Source: Barmer News