Road Accident : खींवसर-ओसियां मार्ग पर ग्राम बिरलोका गांव के समीप सोमवार शाम को अनियंत्रित होकर एक लोडिंग जीप पलट गई। उसमें सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों एवं एम्बुलेंस से खींवसर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख सात जनों को जोधपुर रैफर किया।
बताया जा रहा है कि लोडिंग जीप में सवार लोग पांचलासिद्धा में किसी शोक सभा में भाग लेकर अपने गांव जोधपुर के तापु ग्राम लौट रहे थे। खींवसर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने बताया कि जीप में 19 जने सवार थे। शाम करीब 5 बजे बिरलोका के समीप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार 13 जने घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों व अन्य लोगों ने घायलों को संभाला। हादसे के घायलों को सोमवार रात एमडीएम अस्पताल लाया गया। एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल लाया गया हैं। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रोमा स्टाफ व चिकित्सकों की टीम को अलर्ट कर दिया था। अस्पताल में भर्ती दो मरीज गंभीर हालत में है, जिनका उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- नकबजनों चोरों की पौ-बारह : पांच मकानों से लाखों का सोना चांदी चोरी
ये हुए घायल
घायलों में तापु हाणिया निवासी धापु देवी पत्नी बाबूलाल विश्नोई, रेसी देवी पत्नी बीरबलराम विश्नोई, कमला पत्नी भीमाराम विश्नोई, रामनिवास पुत्र भीमाराम विश्नोई, चावली पत्नी खमाराम विश्नोई, श्यामलाल पुत्र करणाराम विश्नोई, प्रेमी पत्नी विजय विश्नोई, प्रदीप पुत्र हीराराम विश्नोई, सोमारी पत्नी हीराराम विश्नोई, ओपी देवी पत्नी भंवरूराम विश्नोई, सोमारी पत्नी सहीराम विश्नोई, विजय पुत्र गोपाराम विश्नोई, सम्मु देवी पत्नी करणाराम विश्नोई शामिल है। गम्भीर घायल सोमारी विश्नोई, ओपी देवी विश्नोई, कमला विश्नोई, रामनिवास विश्नोई, श्यामलाल विश्नोई, प्रदीप विश्नोई, विजय विश्नोई को चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर किया।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट में कैंटीन दिलाने का झांसा देने का आरोपी गिरफ्तार
Source: Jodhpur