Rajasthan High Court System Assistant Recruitment: राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने सिस्टम असिस्टेेंट पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 230 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यूआर,ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क 750 रुपए , ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी के लिए 450 रुपए रखा गया है।
अंतिम तिथि 3 फरवरी
हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू होगी। अभ्यर्थी अंतिम 3 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यार्थी आवेदन एवं विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : स्टार्टअप शुरू करने वालों को मोदी सरकार देगी 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद इतने लाख का लोन, ब्याज पर भी मिलेगा अनुदान
नए साल में होगी कई भर्तियां
नया साल युवाओं को खुशियां देगा। लम्बे समय से इंतजार के बाद अनेक भर्तियों(Recruitment) की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत नए साल(New Year) के पहले माह जनवरी से हो जाएगी। इस दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग(Rajasthan Public Service Commission) के साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड(Staff Selection Board) की भी अनेक परीक्षा होगी।
Source: Jodhpur