Posted on

Corona cases in Jodhpur : जोधपुर शहर में एक 19 साल की स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह छात्रा ऑस्ट्रेलिया से जोधपुर आई थी। सर्दी खांसी जुकाम के हल्के लक्षण होने पर जांच करवाई गई, जिसमें वह पॉजिटिव निकली। महामंदिर क्षेत्र में छात्रा को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। पिछले दिनों युवती के संपर्क में आए परिवार के 10 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं।

डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि युवती को ज्यादा परेशानी नहीं है, इसलिए घर पर ही आइसोलेट किया है। जोधपुर में इस साल कोरोना का यह पहला मामला है। गौरतलब है कि कोरोना का नया सब वेरिएंट आने के बाद एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। चिकित्सा विभाग ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहन कर रखने की सलाह दी है। हालांकि यह नया सब वेरिएंट अब तक ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि शहर के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम-बुखार के लक्षण वाले मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। इसी कारण अब कोविड सैम्पलिंग भी फिर से शुरू की गई है। संदिग्ध लगने वाले लोगों की प्रतिदिन सैम्पलिंग करवाई जा रही है। वहीं डब्ल्यूएचओ की ओर से इस नए वेरिएंट से डरने से ज्यादा सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। इस नए वेरिएंट से भारत में फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़ें- Corona Alert: नए वेरिएंट से मौतें होना शुरू, RTPCR Lab फिर शुरू हो रहीं, मास्क पहनने की हिदायत, नई गाइड लाइन की तैयारी

पहले जैसलमेर में दो मरीज और इसके बाद जयपुर में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद अब पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी खतरे की स्थिति नहीं है, लेकिन चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जो कि इन दिनों पूरे राजस्थान में चल रही है, वहां भी सर्दी-जुकाम के लक्षण वाले मरीज चिह्नित किए जा रहे हैं। जैसलमेर में जो कोविड मरीज मिले हैं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें- Corona Virus: सावधान ! फिर लौट आया कोरोना, जानें नया वैरिएंट कितना खतरनाक?

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *