Corona Virus : ऑस्ट्रेलिया से जोधपुर आई एक 19 साल की युवती की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने के बाद उसके सम्पर्क में आए लोगों की सैम्पलिंग की गई थी। इसमें राहत की बात यह है कि सभी 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह सभी लोग उस युवती के परिवार व परिचित लोग थे, जो आस्ट्रेलिया से आने के बाद उसके सम्पर्क में आए थे।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही महामंदिर क्षेत्र में 19 साल की युवती पॉजीटिव आई थी। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने उसे होम आइसोलेट किया था और उसके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए थे। वहीं दूसरी ओर एहतियात के तौर पर शहर के एमजीएच और एमडीएम अस्पताल में एक-एक वार्ड कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए रिजर्व रखा है। हालांकि अभी देशभर में कोविड के जो मामले सामने आ रहे हैं, उसमें मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत बहुत कम पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- New variant of Corona: सावधान! फिर आ रहा कोरोना, चिकित्सा विभाग सतर्क
अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट ही किया जा रहा है, लेकिन नए सब वेरिएंट की प्रसार संख्या अधिक है, इसीलिए यह एहतियातन तैयारियां की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जोधपुर व जैसलमेर में सामने आए पॉजीटिव मरीज नए वेरिएंट वाले है या नहीं, इसकी जांच के लिए होने वाली जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट भी 10 दिन बाद आएगी। जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- नए वेरिएंट JN-1 को लेकर जिला अस्पताल ने बढ़ाई सैम्पलिंग
Source: Jodhpur