Posted on

  • कार को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार
  • धोरीमन्ना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास दुर्घटना, घना कोहरा बना हादसे का कारण

बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीण ने क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एक की गंभीर स्थिति होने के चलते गुजरात रैफर किया। हादसे के बाद कार को टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी से उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 7.30 बजे कार में चार दोस्त जैसलमेर से घूमकर गुजरात की तरफ जा रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले सामने से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार चार लोग अंदर फंस गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कार से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कतत के बाद ड्राइवर व आगे की तरफ बैठे लोगों को बाहर निकाला।

तीन का मौके पर ही टूटा दम

पुलिस ने चार घायलों को धोरीमन्ना उप जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल कार सवार विष्णुभाई पुत्र रमण भाई निवासी गांधी नगर अहमदाबाद को गंभीर अवस्था में रैफर किया गया। भीषण सडक़ दुर्घटना में जितेन भाई पुत्र गिरधर भाई पटेल, विष्णु भाई पुत्र प्रहलाद भाई गांधीनगर अहमदाबाद व जिग्नेश कुमार पुत्र चन्दू भाई की हादसे में मौत हो गई पुलिस ने तीनों मृतको के शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है।

हाइवे पर था घना कोहरा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार सुबह हाइवे पर घना कोहरा था। इसके चलते अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से आगे से पिचक गई। कार के आगे के हिस्से को खींचकर अलग करने के बाद आगे बैठे घायलों को बाहर निकाला गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *