जोधपुर से पालनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन डेमू के रविवार रात करीब 9 बजे समदड़ी रेलवे स्टेशन यार्ड में प्रवेश करते समय एक कोच पटरी से उतर गया। यार्ड में होने पर ट्रेन की गति काफी धीमी थी, इसलिए हादसा टल गया। चालक ने भी तुरंत ट्रेन को रोक दिया। कोच के पहिए अचानक पटरी से उतरने पर तेज आवाज होते ही यात्री भयभीत हो गए। ट्रेन के दूसरे नम्बर के कोच के दो पहिए पटरी से उतरने पर मार्ग को ब्लॉक कर दिया। इस दौरान रेलवे पुलिस, स्टेशन अधीक्षक व अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: बजरी पर फिर रार, टूटी गाडि़यां, चली लाठियां, मामले दर्ज
जानकारी के अनुसार ट्रेन के कोच के पहिए ट्रैक से उतरते ही तेज आवाज हुई। जिससे एकबार यात्री घबरा गए। इसके कुछ देर बार यार्ड में ही ट्रेन को चालक ने रोक दिया। आशंका के चलते कई यात्री ट्रेन रुकने पर नीचे उतर गए। आसपास अंधेरा होने के कारण यात्रियों को परेशानी भी हुई। ट्रेन के कोच के पटरी से उतरने की जानकारी मिलने पर रेलवे की टीमें मौके पर पहुंची। हालांकि किसी के चोट आने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: तजार था अध्यापकों का और सूची में स्कूल का नाम ही नहीं
मार्ग को ब्लॉक किया
हादसे के कारणों को लेकर रेल अधिकारी व्यवस्था को सही करने के साथ पड़ताल कर रहे हैं। जोधपुर-बाड़मेर-जालोर मुख्य रेलमार्ग पर हादसा होने व दूसरी कोई लाइन नहीं होने पर रेल मार्ग को ब्लॉक किया गया। रेल कोच को पटरी पर चढ़ाने के लिए रात करीब 10 बजे बाद क्रेन मौके पर पहुंची। इसके बाद टीमें कोच को पटरी पर चढ़ाने के प्रयास में जुट गई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
Source: Barmer News