Posted on

10th board exam : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव किया गया है। वार्षिक परीक्षा के पेपर में आने वाले सवालों को चार खंडों में विभाजित किया गया है। इस बार परीक्षा में बड़े प्रश्नों को कम करते हुए बहुविकल्पीय और छोटे प्रश्नों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। छात्र-छात्राओं को जिससे अधिक लाभ मिलेगा। वार्षिक परीक्षा 80 अंक की होगी और 20 अंक अर्द्ध वार्षिक, टेस्ट, अनुशासन, प्रोजेक्ट के शामिल किए जाएंगे। कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों का अंकों के साथ बंटवारा किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। अब से पहले बोर्ड परीक्षा के दौरान बहुविकल्पी प्रश्नों की संख्या कम होती थी और इनके अंक भी अधिक होते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।

मॉडल पेपर जारी
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए मॉडल पेपर भी जारी किए गए हैं, ताकि मॉडल पेपर के अनुसार छात्र-छात्राएं अभ्यास कर सके। इससे प्रश्नों को हल करने के समय का अनुमान हो सकेगा। वार्षिक परीक्षा के दौरान समय के अनुसार अपने प्रश्न हल कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।

इस तरह आएंगे प्रश्न
– गणित, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 15 और प्रत्येक एक- अंक का होगा।
– रिक्त स्थान 7 प्रत्येक एक-एक अंक का,अति लघुतरात्मक 10 प्रत्येक एक-एक अंक का,लघुउत्तरात्मक 12 प्रत्येक 2-2 अंक का, दीर्घ उत्तरीय 4 प्रत्येक 3-3 अंक का, निबंधात्मक 3 प्रत्येक 4-4 अंक का होगा।
– हिंदी में वस्तुनिष्ठ 12 प्रत्येक 1-1 अंक का, रिक्त स्थान 6 प्रत्येक 1-1 अंक का,अतिलघुतरात्मक 20 प्रत्येक 1-1 अंक का, लघुतरात्मक 7 प्रत्येक 2-2 अंक,दीर्घ उत्तरीय 2 प्रत्येक 3-3 अंक,निबंधात्मक 4 प्रत्येक 4-4 अंक व एक 6 अंक का।
– अंग्रेजी में वस्तुनिष्ठ 12 प्रत्येक 1-1 अंक का, रिक्त स्थान 6 प्रत्येक 1-1 अंक का,अति लघुतरात्मक 18 प्रत्येक 1-1 अंक का,लघुतरात्मक 9 प्रत्येक 2-2 अंक का एक तीन अंक का, दीर्घ उत्तरीय 2 प्रत्येक4-4 अंक, निबंधात्मक 3 प्रत्येक 5-5 अंक का होगा।
– कक्षा 12 विज्ञान वर्ग भौतिक विज्ञान के पेपर में गत वर्ष तक बहुविकल्पीय प्रश्न केवल 9 आते थे। रिक्त स्थान 4 आते थे, जबकि इस बार बहुविकल्पीय प्रश्न 16 कर दिए गए हैं। रिक्त स्थान 10 कर दिए गए है, जिनका अंक भर 1/2 अंक रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan : विद्यार्थियों के लैपटॉप वितरण पर बड़ी न्यूज, मेधावियों को कब मिलेगा जानें

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए मॉडल पेपर जारी किए गए। इससे छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। बोर्ड परीक्षा के अनुसार मॉडल पेपर के माध्यम से प्रश्न हल करने एंव समय का अनुमान बोर्ड परीक्षा की तरह हो जाएगा।
– प्रेमचन्द सांखला, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा

यह भी पढ़ें- RBSE Half Yearly Exam: राजस्थान में 10वीं की परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, लिया गया एक्शन

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *