Posted on

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक अभियान के तहत 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ शराब तस्करी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला जोधपुर की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कर से कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप 10 में वांछित 25000 के इनामी शराब तस्कर प्रकाश जानी पुत्र मोहन राम विश्नोई निवासी जानियों की ढाणी चितलवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया।

बता दें कि 7 जुलाई 2023 को जोधपुर ग्रामीण की बालेसर थाना पुलिस ने भारतमाला पर एक ट्रक से 502 अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद किए थे। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में मुख्य आरोपी प्रकाश बिश्नोई फरार चल रहा था। पुलिस अब गिरफ्तार इनामी आरोपी से अवैध शराब तस्करी नेटवर्क को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। इससे पहले भी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना में वांटेड 5 हजार रुपए के इनामी रामनिवास परिहार को जोधपुर में माता का थान इलाके से दबोचा। रामनिवास मूल रूप से पीपाड़ सिटी के बकाणियों की बाड़ी का निवासी है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस शहर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का पहला एक्शन, लॉरेंस गैंग से मिला ऐसा कनेक्शन

पुलिस अपराध के अतिरिक्त महानिदेशक व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमुख दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को रामनिवास परिहार (30) पुत्र सोहनलाल के जोधपुर में होने की जानकारी मिली थी। आसूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन और इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार को जोधपुर रवाना किया गया। टीम ने रविवार रात माता का थान इलाके से आरोपी को दस्तयाब कर करके बाड़मेर की कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक्शन मोड में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, एक और अपराधी का किया बुरा हाल, जानिए कैसे

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *