- न्यूनतम के बाद अब अधिकतम तापमान में गिरावट
- सर्द हवा से लुढक़ा पारा
थार में सर्दी का सितम बढ़ रहा है। रात के बाद अब दिन का पारा ढलान पर आ गया है। बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की कमी के साथ 24.5 व न्यूनतम 8.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन में सर्द हवा का जोर रहा। सर्दी अब कंपाकंपा रही है।
बाड़मेर में पिछले चार दिनों से सर्दी का असर तेजी से बढ़ा है। दिन में भी धूजणी छूटने लगी है। वहीं सुबह और शाम को तेज सर्दी के कारण सडक़ों पर आवाजाही कम हो गई है। सर्दी से राहत को लेकर दिन में भी लोग अलाव जलाते दिखे। साथ ही धूप भी अब सुहानी लग रही है। सुबह के समय हल्के कोहरे का असर भी दिखा।
दो दिन बरसात की संभावना
मौसम विभाग की माने तो 8 व 9 जनवरी को दो दिनों तक बरसात का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान 8 को मेघ गर्जना के साथ हल्की बरसात होगी। वहीं 9 जनवरी को भी बादल-बरसात का मौसम बना रहेगा। इसके चलते सर्दी का असर और बढ़ेगा। हालांकि इससे पहले तीन दिनों में रात के अलावा दिन में सर्दी बढ़ सकती है। तेज हवा चलने से पारा लगातार नीचे आ रहा है।
Source: Barmer News