बाड़मेर। कांग्रेस नेता मानवेन्द्र सिंह ने बाड़मेर में कहा कि अब जीव सोरो हुयो…। मानवेन्द्र विधानसभा चुनाव हारे और कांग्रेस भी प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई। इसके बावजूद उनका यह बयान संकेत दे रहा है कि वे वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से खुश हैं। वे इसे स्वाभिमान की जीत भी बता रहे है। मानवेन्द्र की भाजपा में वापसी की चर्चाएं तेज हैं।
मानवेन्द्र बुधवार को बाड़मेर में पिता जसवंत सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यह संदेश गया है कि इस बार स्वाभिमान की जीत हुई है। भाजपा में वापसी के सवाल पर मानवेन्द्र ने कहा कि जैसा समर्थक कहेंगे वैसा होगा, उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतम समर्थक अब ऐसा ही कह रहे हैं। मानवेन्द्र ने कहा कि अब जीव सोरो हुयो…।
यह संकेत उनका भाजपा की ओर से वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर था। गौरतलब है कि प्रदेश में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने के निर्णय के बाद से ही मानवेन्द्र की पार्टी में वापसी की चर्चा है और इसको अब वे किसी भी मंच पर नहीं नकार रहे है।
Source: Barmer News