सांसारिक जीवन के सुख का त्याग कर संयम व वैराग्य पथ पर अग्रसर होने वाले चार मुमुक्षु भाई-बहनों का वरसीदान वरघोड़ा सोमवार को बड़े धूमधाम से जोधपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला तो हर कोई श्रद्धावनत नजर आया। बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ वरघोड़े में महिला-पुरुष धर्म ध्वजाओं के साथ जैन मुनि हीराचंद्र महाराज व जैन धर्म के जयकारे लगाते चल रहे थे। वरघोड़ा का जगह जगह पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया।
सुबह 9 बजे शिवशक्ति नगर गली नंबर 4 से बग्गी पर सवार चारों मुमुक्षु भाई-बहनों कन्हैयालाल चौधरी, नेहा जैन, खुशी चौपड़ा व रिद्धि बाफना का वरघोड़ा बैंड बाजा व जैन भजन मंडली के साथ रवाना होकर शक्ति नगर, लक्ष्मी नगर होते हुए दीक्षा स्थल हनवंत गार्डन पहुंचा। दीक्षा स्थल पर मुमुक्षु भाई बहनों एवं उनके पूरे परिवार का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहर विधायक अतुल भंसाली थे। अध्यक्षता अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने की। कार्यक्रम में जैन रत्न युवक परिषद् जोधपुर के अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने बताया कि दीक्षा प्रसंग के अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री धनपत सेठिया, श्राविका मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका दूधोडिय़ा, श्राविका मंडल की राष्ट्रीय महामंत्री श्वेता कर्णावट, युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक लोढ़ा, मुमुक्षुओं के परिजन व सैंकड़ो श्रावक सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग व महिलाएं मौजूद थी।
दीक्षा अंगीकार करेंगे
दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कन्हैयालाल चौधरी, नेहा जैन, खुशी चौपड़ा व रिद्धि बाफना की जैन भागवती दीक्षा दिलाई जाएगी। जो जैन मुनि हीराचंद्र महाराज व भावी आचार्य महेंद्र मुनि के सानिध्य में दीक्षा अंगीकार करेंगे।
ये लेंगे दीक्षा
नाम- मुमुक्षु कन्हैयालाल जैन
जन्म तिथि- 19 मार्च 1955
जन्म स्थान- पहुंना चित्तौडग़ढ़
शिक्षा- सीनियर हायर सैकण्डरी
नाम- मुमुक्षु नेहा जैन
जन्म तिथि- 12 जुलाई 1996
जन्म स्थान— गंगापुर सिटी
शिक्षा- बीए, एमएए, बीएड
नाम- मुमुक्षु खुशी चौपड़ा
जन्म तिथि- 23 दिसम्बर 2004
जन्म स्थान- पालासनी, जोधपुर
शिक्षा— सीनियर हायर सैकण्डरी
नाम- मुमुक्षु रिद्धि बाफना
जन्म तिथि- 29 सितम्बर 2005
जन्म स्थान— कुडी (भोपालगढ)
शिक्षा— 11वीं
यह भी पढ़ें- गाजेबाजे से निकाला मुमुक्षु नेहा जैन का वरसीदान वरघोड़ा, उमड़े श्रद्धालु, देखे वीडियो
सभी दीक्षार्थी पास कर चुके धार्मिक परीक्षाएं
दीक्षा लेने वाले सभी दीक्षार्थी व्यावहारिक शिक्षा के साथ धार्मिक अध्ययन में भी पारंगत है। सभी मुमुक्षुओं को आगम कण्ठस्थ, स्तोक कण्ठस्थ, स्त्रोत कण्ठस्थ, धार्मिक परीक्षाएं पास कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- खेरली की नेहा जैन ने त्यागी सांसारिक मोह-माया, बैंड-बाजों से निकाला वरघोड़ा….देखे वीडियो
Source: Jodhpur