बाड़मेर. सेड़वा उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को शहीद पीराराम थोरी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यहां शहीद परिवार के सान्निध्य में लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति व खेम सिद्ध ब्लड डोनर्स ग्रुप के तत्वावधान में शिविर का आयोजन हुआ।
इसमें गांव सहित दूरदराज व सीमावर्ती इलाकों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समिति ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम बिश्नोई ने बताया कि शाम 4 बजे तक 167 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
संस्थान के धोरीमन्ना ब्लॉक संयोजक सुरेश खिलेरी ने बताया कि रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता, कार्यकर्ताओं व दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
आयोजक जोगाराम जाखड़ ने कहा कि रक्त किसी बाजार में उपलब्ध नहीं होता। मनुष्य का रक्त ही जरूरतमंद की जान बचा सकता है। ऐसे में हर युवा को रक्तदान की शपथ लेनी चाहिए
इन्होंने किया सहयोग
शिविर में किशनाराम खिलेरी, बुधराम गोदारा, शैतानसिंह गोदारा, बाबूलाल प्रजापत, बसंत वाघेला, मांगाराम सेंवर, लाधूराम बिश्नोई, सुनील कुमार खिलेरी, अणदाराम सोनी, बाबूलाल बोला, रामप्रताप बिश्नोई आदि दानदाताओं ने सहयोग किया।
इस दौरान शहीद की वीरांगना वगतू देवी, माता सोनी देवी, पुत्र मनोज व प्रमोद, शहीद के पिता बगताराम व उनके बड़े भाई लाभूराम शिविर में उपस्थित रहे। इसके अलावा ताज मोहम्मद, मोहनलाल खिलेरी, हरीश गोदारा, सद्दाम हुसैन, सैयद शुजा मोहम्मद शाह, धनाराम प्रजापत, मदन खिलेरी, रमेश पारीक, मानाराम खीचड़ सहित कई युवा मौजूद रहे।
Source: Barmer News