Posted on

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस स्कूल में पढा़ई की है, वहां अब थार की चयनित प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार की महत्ती योजना प्रेरणा द स्कूल ऑफ एक्सपेरिएंटल लर्निंग योजना के तहत आवासीय प्रेरणा स्कूल वडनगर गुजरात में सात दिवसीय आवासीय प्रेरणादायक कार्यक्रम होगा। जिसमें बाड़मेर के सरकारी स्कूल की प्रतिभाएं शामिल होकर विभिन्न आयामों की जानकारी लेंगी। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर होगा।

यह भी पढ़ें: अब शराब, डोडा-पोस्त के साथ गांजा भी आ रहा थार में

इतने विद्यार्थियों का होगा चयन
जिले के चिह्नित पचास विद्यालयों में अध्ययनरत नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों जिसमें प्रत्येक कक्षा से दस-दस छात्र- छात्राएं, प्रेरणा कार्यक्रम में स्कूल स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। इसको लेकर 21 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन होगा। बाड़मेर जिले की कुल दो सौ प्रतिभाएं स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगी। इनके बीच क्विज, गतिविधि, विशेष उपलिब्ध प्रतियोगिताएं होंगी। जिसके आधार पर प्रेरणा कार्यक्रम के लिए कुल चार प्रतिभाओं का चयन होगा। जिले की प्रतियोगिता नवोदय विद्यालय पचपदरा में होगी।

यह भी पढ़ें: आग लगते ही करते हैं फोन, आग बुझने तक पहुंचती फायर ब्रिगेड

·कुल चार प्रतिभाएं होंगी चयनित
जिला स्तर पर दो सौ विद्यार्थियों के बीच मुझे प्रेरणा के लिए क्यों चुना जाए व माई विजन ऑफ इंदिया 2047 विषयक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता होगी। इसमें एक छात्र व एक छात्रा का चयन वडनगर के लिए किया जाएगा। वहीं, एक छात्र-एक छात्रा को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। वडनगर में सात दिवसीय कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें: सुबह कलश यात्रा, रात में बहेगी राम सरिता

इन विषयक पर सीखेंगे विद्यार्थी
वडनगऱ का वर्णाकुलम स्कूल जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पढ़ाई की थी, वहां नौ क्लास रूम में विभिन्न विषय पर बच्चों को जानकारी दी जाएगी। कक्षाओं में थार सहित प्रदेश की प्रतिभाएं स्वाभिमान व विनय, शौर्य व साहस, परिश्रम व समर्पण, करुणा व सेवा, विविधता व एकता, सत्यनिष्ठा व सुचिता, नवाचार और जिज्ञासा, श्रद्धा और विश्वास तथा स्वतंत्रता व कर्तव्य को लेकर ज्ञान सीखेंगे।
चयनित विद्यालयों से होगा सलेक्शन
हमने जिले की दस शहरी व चालीस ग्रामीण स्कूल का चयन किया है, जहां की प्रतिभाओं का जिला स्तर पर चयन होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभाएं सात दिवसीय प्रेरणा आवासीय कार्यक्रम में वडनगर गुजरात जाएंगी।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *