मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह सवा ग्यारह बजे जोधपुर आएंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे बोरानाडा जाएंगे, जहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे माता का थान में ब्रह्म सिंह परिहार की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
दोपहर 1.15 बजे रावण का चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव मेले का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 1.45 बजे सरदारपुर के गांधी मैदान में निर्मल गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रवि शंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) का उद्घाटन समारोह में जाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे हवाई मार्ग से वाहस जयपुर प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को लेकर कर दिया इतना बड़ा ऐलान
मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- CBI : .तबादला होने के बावजूद रिश्वत मांग रहा था निरीक्षक
Source: Jodhpur