पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने कहा, पिछली सरकार ने कई लोगों को व्यक्तिगत लाभ देने के लिए सेवानिवृति के बाद भी महत्वपूर्ण पद पर लगा रखा था। उन्होंने यह बात सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि यह बात उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर बैठे हुए प्रेमचंद सांखला के बारे में कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जल्द ही ऑर्डर आ जाएगा। डेपुटेशन रद्द हो चुका है
उन्होंने कहा, सभी डेपुटेशन रद्द कर चुका हूं, अभी भी जो रिलीव नहीं हुए उनकी डिटेल भी मंगवा ली। बोले जो टीचर खाली बैठे है उन पर भी नजर है। उन्होंने कहा, एक पद पर एक से ज्यादा अधिकारी बैठे हैं और जो शिक्षक खाली बैठा है उस पर भी नजर है। राज्य में 22 प्रतिशत से अधिक टीचर कम है।
छात्रों के हितों को देखते हुए फैसले लिए जाएंगे
शिक्षा नीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा, शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता का सुधार कर जहां बिल्डिंग नहीं है। वहां भवन बनाए जाएंगे। साथी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर उनके हित के लिए फैसले लिए जाएंगे। साथ ही शिक्षकों की जहां कमी है। वहां पर नई नियुक्ति की जाएगी। अगले वर्ष से सभी शिक्षकों के सम्मेलन को रिकॉर्ड करेंगे। कौनसा सम्मेलन किस मुद्दे पर संगोष्ठी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- आरपीएससी भंग करने का किया था वादा, मगर कई कानूनी पेच में उलझी सरकार
दिलावर ने कहा, पंचायती राज सिस्टम में जो भ्रष्टाचार और खामियां रही है। उन्हें दूर किया जाएगा। प्रधान, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, विकास अधिकारी के बीच आपस में सामंजस्य बैठक भ्रष्टाचार की गलियों पर ताला लगाया जाएगा। इससे गरीब आमजन की शिकायत दूर होगी।
यह भी पढ़ें- तो क्या राजस्थान कांग्रेस ने इन नेताओं पर है बड़ा खतरा, अब भजनलाल सरकार से की ऐसी मांग
Source: Jodhpur