Posted on

जोधपुर. क्रीमियन कांगो हैमरेजिक फीवर (सीसीएचएफ) के जैसलमेर निवासी 27 संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जैसलमेर के 18 वर्षीय किशोर व जोधपुर जिले के बोरूंदा निवासी 40 वर्षीय महिला की गत दिनों एम्स में कांगो फीवर से मौत हो गई थी। इसके बाद मृतकों के परिजन, उनके पड़ोसियों और इलाज के दौरान संपर्क में आए लोगों के नमूने जांच के लिए पुणे की वायरोलॉजिकल लैब भेजे गए थे। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की टीम के निर्देश पर जैसलमेर में 27 नमूनों की जांच कराई गई थी। गत मंगलवार को एम्स में भी लिए गए 107 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।

दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स व सिफ लिस बीमारी के बारे प्रशिक्षण दिया। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जोधपुर स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में संस्थान प्रतिनिधि इंदु पारीक व नूपुर चौरसिया ने एएनएम को एचआईवी व सिफ लिस बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लक्षण,फैलने के कारण,उपचार व बचाव आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सीएमएचओ ने प्रशिक्षण के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमनदीप चौधरी, यूपीएम आशीष मैथ्यूज व मोहन मेहरिया आदि उपस्थित रहे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *