लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। दोनों ही पार्टियां किन-किन नेताओं पर जीत का भरोसा जताते हुए बतौर उम्मीदवार उतारती है, फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने खुद को इस दौड़ में होने की चर्चा और आशंकाओं पर चुप्पी तोड़ी है।
राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने उनके लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है। राठौड़ ने विधानसभा में मिली हार का हवाला देते हुए लोकसभा की उम्मीदवारी को लेकर ‘गोलमोल’ सी प्रतिक्रिया दी है। यानी ना तो राठौड़ ने पूरी तरह से चुनाव लड़ने को लेकर हाँ कही और ना ही पूरी तरह से खुद को इस दौड़ से अलग होना बताया।
ना हां, ना ना… गोलमोल जवाब !
‘पत्रिका’ के एक सवाल के जवाब में राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव में पराजित हुआ हूं, इसे मैं स्वीकार करता हूं। मैं मनपसंद की सीट पर गया था, यह सोच कर कि भाजपा सिर्फ दो बार जीती थी तो जीत दिलाउंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हारा हुआ व्यक्ति अधिकारपूवर्क नहीं कह सकता कि मुझे चुनाव लड़ना है, पार्टी तय करेगी वही होगा।’
‘छोटी मानसिकता के आरोप लगाते हैं डोटासरा’
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर राठौड़ ने कहा, ‘डोटासरा जिस छोटी मानसिकता से आरोप लगाते हैं यह उनकी आदत में शुमार है। पांच साल हम सदन में रहे, मेरे सामने बैठ कर लगाते तो जवाब देता। सोशल मीडिया पर कुछ भी कह देने से क्या होता है। वे कहते हैं कि मेरा अवैध खनन में रोल है, पांच साल यदि विपक्ष में बैठा नेता इतना पावरफुल होता है तो उससे लचर सरकार क्या होगी?’
‘हर भ्रष्टाचारी पर होगी कार्रवाई’
पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘किसी मंत्री विशेष की बात नहीं, जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होगी। 125 करोड़ से ज्यादा की टी शर्ट बांट दी जाए, मेडिकल एंड हेल्थ में ज्यादा दरों पर खरीद हुई है। हर गलती सजा मांगती है। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा था, जिसने गलती की है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।’
‘मोदी गारंटी में सबके होंगे काम’
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करेगा। बजट महिलाओं, उद्यमियों, सामान्य वर्ग, किसान और युवाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जब मोदी की गारंटी आती है तो उसका मतलब है सभी काम जरूर पूरे होंगे। उन्होंने राजस्थान की पिछली सरकार के भ्रष्टाचार और अपने लोकसभा चुनाव लड़ने जैसे मुद्दों पर बात रखी। वे गुरुवार को यहां पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने जोधपुर पहुंचे थे।
Source: Jodhpur