बाड़मेर में डीएसटी टीम और सदर पुलिस ने सरणू गांव में कार्रवाई कर दो जनों के कब्जे से 6 पिस्टल सहित 14 मैग्जीन और 17 कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से एक तुर्की की अत्याधुनिक जीगाना पिस्टल का देशी वर्जन शामिल है। पुलिस ने बीते पंद्रह दिन में अवैध हथियार के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई की है। इसमें कुल 12 पिस्टल और 29 कारतूस बरामद कर पांच जनों को गिरफ्तार किया गया है।
इतने हथियार मिले
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसटी और पुलिस चौकी चवा प्रभारी हनुमानराम को सूचना मिली कि दो तस्कर बाड़मेर, सिणधरी व सांचौर क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने के लिए निकले हैं। इस पर पुलिस ने सरहद सरणू में नाकाबंदी कर करणदास 23 पुत्र चेतनदास संत निवासी रावतसर और हनुमानराम सारण 21 पुत्र हरीराम जाट निवासी कुम्भाणियों का तला धनाउ को रुकवा कर तलाशी ली। इस पर उनकी स्पोर्ट्स बाइक की सीट व पेट्रोल की टंकी के नीचे छिपा कर रखी गई छह अवैध देशी पिस्टल और 14 मैगजीन व 17 कारतूस बरामद किए।
इतने फायर कर सकती है जीगाना पिस्टल
जानकारी के अनुसार जीगाना तुर्की की अत्याधुनिक पिस्टल है। तस्कर व गैंगस्टर इसकी बड़ी कीमत देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। यह पिस्टल कभी जाम नहीं होती और एक ही बार में 15-17 राउंड फायर कर सकती है। इससे पहले बालोतरा जिला पुलिस की डीएसटी टीम, पुलिस थाना पचपदरा व पुलिस थाना मंडली की टीमों ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे हाइवे नाकाबंदी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो मिनी ट्रकों से रूई के तकियों की आड़ में भरी पंजाब निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब के 1000 कर्टन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक ट्रक को पुलिस थाना पचपदरा व दूसरे को पुलिस थाना मंडली में जब्त किया गया था। जब्त अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत सवा करोड़ रूपए आंकी गई है। अवैध शराब की आपूर्ति गुजरात राज्य में की जाने की बात प्राथमिक पुलिस जांच में सामने आई है।
Source: Barmer News