अविनाश केवलिया/जोधपुर. हम जानते हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सर्वेक्षण की टीम शहर में आएगी और डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन पर बहुत कुछ बातें निर्भर करेगी। दस्तावेज कार्य में तो इस बार जोधपुर ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। अब नजर फील्ड पर है। साथ ही हमारे शहर की जनता कैसा फीडबैक देती है वह भी हमारी रैंकिंग तय करेगा। पत्रिका टीम ने सोमवार को शहर के कुछ स्थानों का जायजा लिया। आवासीय व कॉमर्शियल क्षेत्र में जिसे सबसे पहले डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में देखा जाएगा उस पर पत्रिका की लाइव रिपोट…
मुख्य बात : आवासीय व कॉमर्शियल क्षेत्र में सफाई की स्थिति।
अंक – 240 अधिकतम अंक
60….स्पॉट 1 – आवासीय क्षेत्र गुलाब सागर के समीप दोपहर 12 बजे जब सफाई करने वाली गाडिय़ां आकर चली जाती है। उसके भी सार्वजनिक स्थलों पर कचरे के ढेर लगे रहे। यहां टीम ने सर्वे किया तो नम्बर पूरे कट सकते हैं।
118…स्पॉट 2 – आवासीय क्षेत्र सुथारों को बास में दोपहर 1 बजे के हालात। यहां अक्सर कचरे के ढेर लगे रहते हैं। दीवार पर लिखा है यहां सुबह 8 बजे बाद कचरा न डालें। फिर भी कचरा वैसे ही पड़ा है।
86…स्पॉट 3 – कॉमर्शियल क्षेत्र सरदारपुरा बी रोड। शाम 4 बजे के हालात। यहां तो निरंतर सफाई होनी चाहिए। डोर टू डोर कचरा संग्रहण भी होता है। लेकिन फिर भी लापरवाही ऐसी कि सफाई के प्रति गंभीर नहीं।
87….स्पॉट 4 – कॉमर्शियल क्षेत्र सरदारपुरा में ही हेमू कालानी चौराहा के हालात। आस-पास कुछ मकान है तो दुकानें भी। नियमित सफाई होती नहीं। पास ही कचरा पात्र भी पड़े हैं। लेकिन जागरूकता लोगों में बिल्कुल भी नहीं।
Source: Jodhpur