Posted on

Bus Accident In Barmer : राजस्थान के बाड़मेर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे में उस व्यक्ति की मौत हुई है जो इलाज के लिए बाड़मेर से गुजरात जा रहा था। पूरी बस में सिर्फ उसी व्यक्ति के गंभीर चोटें आई और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के दौरान बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। हालात ये हो गए कि बस के चालक को बस का अगला हिस्सा काटकर बाहर निकाला जा सका। सड़क हादसा बाड़मेर जिले के सदर थानान्तर्गत कुर्जा फांटे के पास बीती रात करीब बारह बजे के आसपास हुआ।

यह भी पढ़ें : बाड़मेरः हादसा जो भूल नहीं सकती, बेटी गोद में थी…पर छिटक गई…अब तरस रही आंखें

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात बाड़मेर से निजी स्लीपर कोच बस गुजरात के लिए रवाना हुई थी। बस करीब साढ़े दस बजे चली और 12 बजे ये हादसा हुआ। कुर्जा इलाके से कुछ पहले बस अचानक बेकाबू होकर आगे चल रहे कोयले से भरे हुए ट्रक में जा घुसी। पुलिस का मानना है कि या तो ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए या फिर बस चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। हादसे में बस का अगला हिस्सा पिचक गया। लोगों ने काफी मशक्कत कर बस चालक को बाहर निकाला। हादसे में बाड़मेर निवासी पैसेंजर 57 साल के टहलाराम की मौत हो गई।

हादसे में इलाज के लिए गुजरात जा रहे व्यक्ति की मौत
पुलिस ने बताया कि टहलाराम का गुजरात में इलाज चल रहा था। बाड़मेर से अक्सर दवा लेने के लिए टहलाराम बस से ही गुजरात जाता था। कल तबियत कुछ ज्यादा खराब होने के कारण टहलाराम के साथ उनका परिवार भी था। परिवार को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन टहलाराम की जान चली गई। हादसे में बाडमेर निवासी हरियानारायण, सविता देवी, केसी देवी, सुहानी देवी, पारू देवी, समेत दस से ज्यादा महिलाएं, बच्चे और पुरुष घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर है। बाकि सवारियों के मामूली चोटें लगी हैं। इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी भी देर रात हादसा स्थल पर आ पहुंचे। फिर एंबुलेंस और अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *