गर्मियों में प्रस्तावित इंदिरा गांधी नहरबंदी के लिए जल भण्डारण और फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस, पाईप लाईनों के अति आवश्यक रख रखाव व सफाई के लिए 15 फरवरी को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बन्द रहेगी।
इन दिन नहीं आएगा पानी
अधीक्षण अभियंता जन स्वास्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 15 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 16 फरवरी को और 16 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 17 फरवरी को की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कैंसर मिटाने का ऐसा जुनून, गांव-ढाणियों में कर रहे जागरूक, जानने के लिए पढ़े खबर…
सरस्वती नगर-कुड़ी में ये रहेगी व्यवस्था
उन्होंने बताया कि झालामण्ड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रो में 15 फरवरी को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी और इन क्षेत्रों में 16 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 17 और 17 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 18 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें- राइकाबाग से जोधपुर कैंट: स्कूलों के पास से गुजर रही पटरियां, फुटओवर ब्रिज से रुक सकते हैं हादसे
Source: Jodhpur