Posted on

western disturbance प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही इन दोनों दिन जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी कहीं कहीं हल्की बूंदाबादी हो सकती है। वहीं आज भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। बीते 24 घंटों में पिलानी सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सीकर के फतेहपुर में 5.9, चूरू में 7.3, सीकर में 8 और जवाईबांध पाली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉड हुआ।

बादलों की आवाजाही जारी

वहीं जोधपुर की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ से जोधपुर और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही। दिन में हल्की सर्दी का एहसास हुआ। हालांकि तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ होने की संभावना है। सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। दिन में तापमान 26.3 डिग्री तक पहुंचा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम रहा।

यह भी पढ़ें- Weather Update : राजस्थान में अचानक बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की नई चेतावनी

उदयपुर में कोहरे का असर

उदयपुर की बात करें तो सुबह सूर्य देव ने दर्शन तो दिए लेकिन बादलों की ओट में छुपे रहे। हल्का कोहरा दिनभर छाया रहा, जिससे दिन भी सर्द बना रहा। वहीं, दोपहर में कुछ देर के लिए धूप भी खिली, लेकिन ज्यादा तेज नहीं होने से कोई खास असर नहीं दिखा। शाम को सर्दी फिर हावी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। साथ ही बादल छाए रहने पर दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने और सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत, मौसम विभाग ने दी Weather Forecast Report

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *