पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल बुधवार को जोधपुर पहुंचे। 30 जनवरी को अलवर के समीप हुए हादसे के बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे। डिस्चार्ज मिलने के बाद वे सीधे जोधपुर में पाबुपुरा िस्थत अपने फार्म हाउस पहुंचे और जहां पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ वहां श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पत्नी चित्रा सिंह को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा माय स्वीट वेलेंटाइन….।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को श्रद्धांजलि देते हुए कि तस्वीरें साझा की। जिसने भी यह मार्मिक तस्वीरें देखी वह अपने आप को संवेदनाएं व्यक्त करने से नहीं रोक पाया। इसके बाद घर पहुंचकर परिजनों से मिले। उनके साथ बेटी हर्षिनीकंवर और भाई भूपेन्द्रसिंह थे।
गौरतलब है कि 30 जनवरी को अलवर के समीप उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह का निधन हो गया था, जबकि वे खुद, उनका पुत्र व ड्राइवर घायल हो गए थे। उनका तब से अस्पताल में उपचार चल रहा था।
Source: Jodhpur