चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक महिला के साथ अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और उसे वायरल करने की धमकी देकर महिला के पति से दो लाख से अधिक रुपए ऐंठ लिए। पांच लाख रुपए और मांगने पर पीड़ित ने देने से मना कर दिया।
पुलिस के अनुसार 33 साल के एक व्यक्ति ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर पत्नी, ससुर, एक अन्य युवक और उसकी मां के खिलाफ ब्लैकमेलिंग व अवैध वसूली करने का मामला दर्ज कराया। वाराणसी में सरकारी कर्मचारी युवक का आरोप है कि वर्ष 2014 में उसकी शादी पीपाड़ शहर क्षेत्र की युवती से हुई थी, जिससे उसके एक पुत्री है। झंवर निवासी युवक ने अश्लील वीडियो व फोटो पत्नी को दिखाए और वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए थे।
जुलाई 2022 में पत्नी और वह युवक बिना बताए वाराणसी पहुंच गए थे, जहां पीड़ित का गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया था, लेकिन उसने खुद को छुड़ा लिया। पीड़ित ने युवक की मां से शिकायत की, लेकिन वो भी पुत्र के साथ मिली हुई थी। पत्नी व युवक ने उससे रुपए मांगे, लेकिन पीड़ित ने देने से मना कर दिया। तब युवक ने उसे पत्नी के साथ अश्लील वीडियो दिखाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें- पुलिस को देख चालक ने भगाया तो टोल नाके से टकराया डम्पर, देखे Live video…
तब पीड़ित ने बाड़मेर में अपने जीजा के मार्फत आरोपी को दो लाख रुपए दिलवाए थे। इसके बाद आरोपी जीजा से रुपए ऐंठने लग गए थे। गत दिनों आरोपी युवक ने उससे पांच लाख रुपए और मांगे, लेकिन उसने देने से मना कर दिया था। आरोपी ने पीड़ित व पत्नी की निजी जीवन के वीडियो भी दिखाए, जिससे वो सदमे में आ गया।
यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल पर डोडा पोस्त ला रहे दो भाइयों को पकड़ा
Source: Jodhpur