शहर में जगह-जगह कूड़ा-करकट फेंकने वालों पर अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा। कोई भी रात के अंधेरे में या दिन में कूड़ा फेंकते हुए पाया गया, तो उससे पांच सौ से एक हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। शहर में लगे हुए अभय कमांड सेंटर के कैमरों से कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसकी मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम उत्तर के अधिकारियों ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद से ही नगर निगम उत्तर इस बार रैंकिंग सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। पहले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर फोकस किया। अब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा के बावजूद कुछ लोग-दुकानदार कचरा गाड़ी में न डालकर यहां-वहां फेंककर कूड़े का ढेर लगा देते हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने और उनकी आदतों को सुधारने के लिए नगर निगम उत्तर यह नया प्रयोग कर रहा है।
यह होगा फायदा
इससे एक ओर जहां गंदगी फैलाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी, वहीं दूसरी ओर निगम के सफाई कर्मियों पर भी नजर रखी जा सकेगी कि वे समय पर संबंधित क्षेत्र से कूड़ा उठाते हैं या नहीं।
कलक्टर से पत्र लिखकर ली अनुमति
निगम उत्तर आयुक्त ने बताया कि अभय कमांड के कैमरों के माध्यम से कचरा फैलाने की मॉनिटरिंग करने की योजना निगम ने दो माह पूर्व तैयार कर ली थी। उसके बाद निगम की ओर से कलक्टर गौरव अग्रवाल को इस संबंध में पत्र लिखा गया। कलक्टर से ओके होने के बाद अब कैमरों के माध्यम से नजर रखना शुरू कर दिया है।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक टीम गठित की है। टीम ने सर्वाधिक कूड़ा उठाए जाने वाले क्षेत्रों का सर्वे कर स्पॉट चिन्हित किया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। अब अभय कमांड सेंटर के कैमरों से निगरानी की जाएगी। इन कैमरों का लिंक नगर निगम कार्यालय में भी रहेगा। इसके माध्यम से कचरा फैलाने वालों की मॉनिटरिंग नगर निगम करेगा।
शहर को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी
शहर को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी है। नपा अमला वार्डों में सफाई व्यवस्था संभाल रहा है। लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। जनता का सहयोग रहेगा तो सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। कैमरों से कचरा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी, जिनकी पहचान कर जुर्माना लगाया जाएगा।
-अतुल प्रकाश, आयुक्त, नगर निगम उत्तर
Source: Jodhpur