Railway Alert : पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के बीच स्थित धारेवाडा-पालनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती ट्रेन 21 फरवरी से 23 मार्च तक जोधपुर से रवाना होकर आबूरोड तक संचालित होगी।
यह ट्रेन उपरोक्त अवधि में आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर ट्रेन 22 फरवरी से 24 मार्च तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन उपरोक्त अवधि में साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें- Railway ने आज से शुरू की कोटा-बीना के बीच नई मेमू स्पेशल ट्रेन, देखें किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जोधपुर-दिल्ली सराय का महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव आज से
वहीं जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन 20 फरवरी से जोधपुर से रवाना होकर महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर 2.31 बजे आकर 2.33 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22482 ट्रेन 20 फरवरी से दिल्ली सराय से रवाना होकर महेन्द्रगढ स्टेशन पर दोपहर 1.16 बजे आकर 1.18 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railway Exclusive News : ट्रेन में 10 मिनट की देरी से पहुंचे तो हो जाएंगे बेटिकट
Source: Jodhpur