Posted on

Taxi driver murder in Jodhpur : शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र के रहने वाले एक टैक्सी चालक के सजाड़ा रोड पर हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी और वारदात में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया है। इस मामले में अन्य दो नामजद आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। एडीसीसी चंचल मिश्रा ने बताया कि इस मामले में भवानी सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हरीश पंवार पुत्र सुरेश पंवार उम्र 22 साल टैक्सी से सवारी को लेकर सजाड़ा धाम जा रहा था। इस बीच रास्ते में एक काली कार सवार और मोटरसाइकिल पर बैठे 2 युवकों ने पीछा कर पत्थर फैंककर चालक से मारपीट की, जिसमें हरीश के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बना आरोपियों की तलाश शुरू की। खोजबीन में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने डांगियावास निवासी भवानीसिंह पुत्र भीखसिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मलखानसिंह और रमेश भील की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News : टैक्सी चालक के पीछे पड़े कार सवार, पत्थरों से सिर पर किया हमला, नहीं बच पाई जान

आपको बता दें कि हरीश पर जब हमला हुआ तो उसने फोन कर अपने भाई को जोधपुर में इसकी सूचना दी। उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी और काफी दूर तक फोन पर अपने भाई को हमले के बारे में बताता रहा। इसके बाद भाई व अन्य परिजन भी यहां से निकले, लेकिन अचानक उसका फोन बंद हो गया। बाद में वहां स्थानीय लोगों ने भाई से बात की और बताया कि उस पर हमला हुआ है और घायल अवस्था में उसे एमडीएम अस्पताल ला रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जोधपुर के मंडोर से चामुण्डा माता की मूर्ति चुराकर अपने गांव के मंदिर में कर दी स्थापित

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *