पचपदरा. कस्बे में आयोजित पचपदरा- मंडापुरा प्रीमियर लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम अतिथि पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक गोयल ने विजेता विजिलेंस वारियर्स व उप विजेता डूंगर के दबंग को ट्रॉफी व नगद राशि प्रदान की।
विजेता व उपविजेता टीम ने इनाम में मिली नगद राशि श्याम राणा के परिजन को देने की घोषणा की। बेहतरीन खिलाड़ी का पुरस्कार रविन्द्रसिंह, बेस्ट बोलर हेमंत रति, बेस्ट बैट्समैन का खिताब सुजीतसिंह खारवाल को दिया गया।
दानदाता पचपदरा उप सरपंच डूंगरराम देवासी व अणदाराम ने ट्री शर्ट व ट्रॉफी प्रदान की। उपस्थित जनों ने श्याम राणा कोदो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। मदनलाल सिसोदिया, सुखराम प्रजापत, डालाराम प्रजापत, नारायणलाल खारवाल, नरेश खारवाल,महेश कुमार उपस्थित थे। पंकज खारवाल ने आभार ज्ञापित किया।
और इधर…
करण क्लब ने जीता खिताब
-रावणा राजपूत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
बाड़मेर. रावणा राजपूत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को रेलवे ग्राउण्ड में खेला गया। प्रतियोगिता का खिताब करण क्लब ने जीता
खेल मंत्री शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि फ ाइनल मैच में आनंदपाल टाइगर फ ोर्स ने 14 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में करण क्लब ने 1 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल किया। मैन ऑफ द मैच मनोहरसिंह जानियाणा रहे। मैन ऑफ द सीरीज अशोकसिंह खारची बने।
प्रतियोगिता का समापन समारोह समाज सभा भवन में आयोजित हुआ। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष डॉ. गोरधनसिंह सोढ़ा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कही। जिला संरक्षक गोरधनसिंह राठौड़ ने संगठित होकर आगे बढऩे की बात कही।
मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम को महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान, उदयसिंह दोहट, भूरसिंह दोहट व नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़ ने सम्बोधित किया। स्वागत भाषण नगर महामंत्री हरीसिंह राठौड़ ने दिया।
प्रतियोगिता में रहा सहयोग
नगर उपाध्यक्ष बाबूसिंह चौहान ने बताया कि फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका समुंदरसिंह राठौड़ व पृथ्वीसिंह पवार व स्कोरर कालूसिंह राठौड़ रहे। वहीं डॉ. गोरधनसिंह सोढा, शंकरसिंह कापराऊ, खीमसिंह चौहान, भीमसिंह मेपावत, शैतानसिंह चांदेसरा, भवानीसिंह सोलंकी, श्रवणसिंह भाटी ने सहयोग किया। संचालन युवा जिलाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पवार ने किया।
Source: Barmer News