जोधपुर।
राजराजेश्वरी मंदिर व आनन्द भैरूजी प्रन्यास की ओर से सातवीं चौपासनी रोड िस्थत आनन्द भैरूजी मंदिर परिसर में जोगमाया व भगवान चित्रगुप्त महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना गुरुवार को की जाएगी। राजराजेश्वरी मंदिर और आनन्द भैरूजी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कोमल माथुर व सचिव नरेश माथुर ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति काले पत्थर की है , जो पदमासन अवस्था में है। मूर्ति हाथ में कलम , दवात और पोथी लिए हुए है । इस अवसर पर गुरुवार को सुबह 9.30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी । कलश यात्रा पटेल भवन के बाहर शिवजी के मंदिर से रवाना होकर आनंद भैरुजी मंदिर पहुंचेगी। सुबह 10.30 बजे हवन और दोपहर 2 बजे प्रसादी आयोजित की जाएगी।
———–
ड्रेस कोड की अपील
उन्होंने बताया कि छीपावाडी की सभी महिलाओं से कलश यात्रा में पीली साड़ी या ड्रेस पहनकर व पुुरुषों से पीला कुर्ता व सफेद पायजामा पहनकर कलश यात्रा व हवन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
—
Source: Jodhpur