थार में रात में सर्द हवा अभी सता रही है। वहीं दिन में काफी राहत है। सुबह-शाम को सर्दी का असर बना हुआ है। बाड़मेर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.9 व अधिकतम 31.4 डिग्री दर्ज हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले के यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बाड़मेर में अभी रात में सर्दी के कारण गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे है। लेकिन दिन में धूप निकलने से सर्दी का असर काफी कम रहा। पिछले दो दिनों से दिन का पारा फिर से बढ़ा है। लेकिन रात का तापमान काफी दिनों से स्थिर चल रहा है। बाड़मेर में रात का तामपान सामान्य से तीन डिग्री कम रेकार्ड हुआ।
मेघगर्जना और तेज हवा के झौंके चलेंगे
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मेघागर्जना, वज्रपात और 30-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके कारण रात और दिन के तापमान में करीब तीन से चार डिग्री की कमी आने की संभावना जताई गई है। वहीं सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ जाएगा।
Source: Barmer News